NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Noida: राष्ट्रपति और सीएम योगी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नोएडा दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है।

नोएडा पुलिस ने 2 नवंबर तक किसी भी व्यक्ति या संगठन द्वारा ड्रोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है।

भारत जल सप्ताह का कार्यक्रम एक नवंबर को गौतमबुद्ध नगर में प्रस्तावित है जिसमें राष्ट्रपति मुर्मू के भाग लेने की उम्मीद है और 30 अथवा 31 अक्टूबर को यूपी के सीएम का भी कार्यक्रम है।

सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे।

राष्ट्रपति और यूपी के सीएम के दौरे के मद्देनजर ड्रोन का संचालन 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस ने कहा कि आदेश का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की होगी।

इससे पहले नोएडा पुलिस ने सितंबर में विश्व डेयरी शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी की यात्रा के लिए शहर के आसमान में ड्रोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था।

इससे पहले सेक्टर 93ए में सुपरटेक के अवैध ट्विन टावरों को तोड़े जाने के मद्देनजर 26 अगस्त से 31 अगस्त तक ड्रोन बैन लगाया गया था।