यूपी में राज्यसभा चुनावों के लिए नामांकन आज से 31 तक, 11 सीटों पर होगा चुनाव
निर्वाचन आयोग ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 11 सीटों के लिए नामांकन आज से 31 मई तक दाखिल होगें और दस जून को चुनाव होंगे। एक जून को दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद उम्मीदवार दस जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक राज्यसभा (उच्चसदन) में मतदान होगा और उसी दिन यानी दस जून की शाम को ही पांच बजे तक ही चुनाव का परिणाम आएगा।
राज्यसभा की 11 में से सात पर तो भाजपा की जीत तय मानी जा रही है, तो वहीं भाजपा आठवीं सीट की जीत के लिए प्रयास करेगी। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के हिस्से में भी तीन सीट आने की संभावना भी है। यह कयास लगाए जा रहे हैं कि समाजवादी पार्टी का प्रयास राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को राज्यसभा में भेजने है।
आपको बता दें कि राज्यसभा में उत्तर प्रदेश से कुल 31 सदस्य चुने जाते हैं। उत्तर प्रदेश के जिन 11 सदस्यों का कार्यकाल चार जुलाई 2022 को पूरा होने वाला है, उनमें भाजपा के पांच, समाजवादी पार्टी (सपा) के तीन, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के दो व कांग्रेस के एक सदस्य शामिल हैं। इनके नाम शिव प्रताप शुक्ला, सैय्यद जफर इस्लाम, संजय सेठ, सुरेन्द्र सिंह नागर और जय प्रकाश निषाद का कार्यकाल खत्म हो रहा है।
वहीं समाजवादी पार्टी के सुखराम सिंह यादव, रेवती रमन सिंह व विशम्भर प्रसाद निषाद का कार्यकाल भी उच्च सदन में पूरा होने वाला है। इनके अलावा बहुजन समाज पार्टी से सतीश चन्द्र मिश्रा और अशोक सिद्धार्थ भी उच्च सदन से बाहर हो जाएंगे, जबकि कांग्रेस से कपिल सिब्बल की पारी भी राज्यसभा में समाप्त हो जाएगी।
उच्च सदन में इस बार उत्तर प्रदेश से बहुजन समाज पार्टी के साथ ही कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा। विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस को 403 में से दो तथा बहुजन समाज पार्टी को सिर्फ एक पर ही जीत मिली है।