NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
उत्तर भारत में जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, केरल में जमकर बरसे प्री-मॉनसून बादल

इन दिनों उत्तर भारत में उमस वाली भीषण गर्मी और तेज धूप से लोगो का हाल बेहाल हैं। हालांकि केरल से कुछ अच्छे संकेत मिलने शुरू हो गए हैं। केरल में प्री मॉनसून वर्ष शुरू हो गई है। केरल के कई जिलों में मौसम विभाग द्वारा मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। केरल के दो जिलों में रेड अलर्ट और 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी गई है।

पोर्ट सिटी कोच्चि में बारिश के कारण कई जगहों पर पानी भर गया और निचले इलाकों में रह रहे लोगों को प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। वहीं सरकार ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि लोग निचली इलाकों में जाने से बचें। सरकार ने पुलिस, रेस्क्यू टीम और रेवेन्यू अथॉरिटी को भी अलर्ट मोड पर रखा है।

राज्य में रेवेन्यू मिनिस्टर के राजन ने कहा है कि, हम किसी भी प्रकार के आपातकाल वाली परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से अलर्ट पर हैं। उन्होंने कहा है कि सभी डैम में अभी जितनी मात्रा में पानी होनी चाहिए उतनी ही है इसलिए घबराने वाली कोई बात नहीं है। वहीं एर्नाकुलम और इडुक्की में रेड अलर्ट जारी रहेगा। बता दें कि रेड अलर्ट उस इलाके में जारी किया जाता है जहां पर भारी से भारी वर्षा होने की संभावना रहती है। यहां पर 24 घंटे में 20 सेमी तक वर्षा हो सकती है। वहीं ऑरेंज अलर्ट उन इलाकों में जारी किया जाता है जहां 24 घंटे में 6 सेमी से 20 सेमी तक बारिश होने की संभावना रहती है।