Nothing phone 1 की यूज़र ने करी शिकायत, देखिए फोन की खासियत
वनप्लस के को-फाउंडर कार्ल पेई (Carl Pei) की नई मोबाईल कंपनी का पहला Nothing Phone 1 लाँच होते ही विवादों में आ गया है। इस स्मार्टफोन का विवादों में आने का कारण है, इसमें आ रही कुछ परेशानीयां। यह स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च भी हो चुका है। आपको बता दें कि Nothing phone 1 लाँच होने से पहले ही अपने फीचर्स और डिजाइन को लेकर काफी चर्चाओं में बना हुआ था और अब फोन दोबारा से चर्चा में है।
दरअसल रेआलमेसेंटेर में छपी ख़बर के अनुसार अब नथिंग फोन को लेकर एक यूजर ने ट्विटर पर शिकायत दर्ज कराई है। यूजर ने ट्वीटर पर लिखा कि इस फोन में IP53 वॉटर रेसिस्टेंट की रेटिंग दी हुई है, लेकिन इसके बाद भी इसके कैमरे में नमी आ गई है। यूजर ने इस ट्वीट में कंपनी के सीईओ कार्ल पेई को भी टैग कर मदद मांगी है। यूजर की शिकायत के बाद अब नथिंग कंपनी ने यूजर को नया फोन भेजने की बात भी कही है।
Nothing पर लगा अपमान का आरोप
Prasadtechintelugu नाम के यूट्यूबर की एक वीडियो सामने आने के बाद नथिंग पर दक्षिण भारतीयों का अपमान करने के आरोप भी लगे हैं। मामला इतना बढ़ गया था कि ट्विटर पर #DearNothing और #BoycottNothing ट्रेंड करने लगा।
आपको बता दें कि यूट्यूबर प्रसाद ने नथिंग फोन की अनबॉक्सिंग का वीडियो बनाया था। प्रसाद ने नथिंग कंपनी पर ताना मारते हुए यूट्यूब पर वीडियो में Nothing Phone 1 का फेक अनबॉक्सिंग दिखाया गया था, इस वीडियो में Nothing के खाली बॉक्स के साथ एक लेटर भी था। जिस पर लिखा था, यह उपकरण दक्षिण भारतीय लोगों के लिए नहीं है। हालांकि बाद में लोगों को पता लगा कि यह लेटर और यह वीडियो झूठा था। इसके बाद नथिंग ने एक बयान जारी कर इस वीडियो को झूठ करार दिया है। नथिंग ने कहा था कि उन्होंने ऐसा कोई लेटर नहीं भेजा है।
#DearNothing
INDIA it's our nation ,it not based on the one people or one language or one religion or one state. One Mobile launching in india means all had a curiosity to buy.Not only for one kind of people .Send Review unit to Every state. #NothingPhone1 @iamprasadtech pic.twitter.com/Or4ib9rWp6— Sai_Teja_Appaneni (@SaiAppaneni) July 12, 2022
Nothing phone 1 की स्पेसिफिकेशन
Nothing Phone 1 में बात करें प्रोसेसर की तो यह Qualcomm Snapdragon 778G+ पर बेस्ड़ है और इसमें OS एंड्रॉयड 12 दिया गया है।
फोन में 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले पेनल आता है जो HDR10+ का सपोर्ट और 1200 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन के फ्रंट और बैक पर गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।
https://twitter.com/digitaltuitionc/status/1522575298327289862?s=20&t=Ul1rPGCA2PeuBPFpVRYWvQ
इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं, तो सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
स्टोरेज के लिए इसमें 128जीबी स्टोरेज व 8 जीबी LPDDR5 रैम और 256जीबी स्टोरेज व 12 जीबी LPDDR5 रैम वाले वैरिएंट मौजूद हैं। फोन को वॉटर से प्रोटेक्शन के लिए IP53 की रेटिंग भी मिली है।
इस फोन में 4500mAh की बैटरी लगी है जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी वाले वैरिएंट की कीमत है 32,999 रुपये, तो वहीं इसके दूसरे वैरिएंट की कीमत है 37,999 रूपये।