अब पश्चिम बंगाल में 10वीं और 12वीं को बोर्ड परीक्षा स्थगित

पश्चिम बंगाल में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए ममता सरकार ने जून में होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को शनिवार को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया।

इसका खुलासा करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए रविवार से 30 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की है, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। मुख्य सचिव अलपन बंधोपाध्याय ने कहा कि राज्य की बोर्ड की परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा।

मालूम हो कि दसवीं कक्षा की परीक्षाएं एक जून जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 जून से शुरू होमें वाली थी। बंदोपाध्याय ने कहा कि शिक्षा विभाग दोनों परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम तैयार करने के लिये राज्य के बोर्डों के अधिकारियों के साथ बैठकें करेगा।