हनुमान चालीसा विवाद में अब ED करेगी राणा दंपति की जांच
महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर शुरू हुआ विवाद रूकने का नाम नहीं ले रहा है। साथ ही साथ आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और शिवसेना (Shiv Sena) के बीच इस मामले को लेकर जंग शुरू हो गई है। इसी कड़ी में शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने राणा दंपति और बीजेपी पर आरोप लगाया है। राउत का कहना है कि ED को राणा दंपति की जांच करनी चाहिए। साथ ही कहा की यूसुफ लकड़ावाला से राणा दंपति ने लेनदेन किया था और ईडी ने लकड़ावाला को 200 करोड़ रुपये की मनी लॉड्रिंग केस में अरेस्ट किया था। फिर लॉकअप में ही उसकी मौत हो गई थी।
राउत ने आरोप लगाते हुए कहा कि यूसुफ की गैर-कानूनी कमाई का हिस्सा अब भी नवनीत राणा के अकाउंट में है। इसलिए ED को भी जल्द राणा को चाय पिलानी चाहिए। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी इस मामले में आखिर क्यों चुप है, राणा को क्यों बचाया जा रहा है जिसके डी-गैंग से सीधे संबंध हैं।
साफ है कि चाय पिलाने को लेकर राउत ने राणा पर तंज किया है, क्योंकि मंगलवार को ही मुंबई पुलिस कमिश्नर ने नवनीत राणा का एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें वह खार पुलिस स्टेशन के भीतर चाय पीती दिख रही हैं।
बता दें कि नवनीत राणा ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगया था कि उन्हें मुंबई पुलिस पीने का पानी भी नहीं देती है। तब इसके जवाब में कमिश्नर ने वीडियो ट्वीट कर कहा था ‘हमें और कुछ कहना है”?
Do we say anything more pic.twitter.com/GuUxldBKD5
— Sanjay Pandey (@sanjayp_1) April 26, 2022
गौरतलब है कि शनिवार को नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को मुख्यमंत्री ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करने के ऐलान के बाद गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद कोर्ट ने दंपति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उसके बाद से यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।