अब इस कंपनी से निकाले जाएंगे कर्मचारी!

अक्सिओस के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट ने इस हफ्ते अपने कई डिवीज़न में करीब 1,000 कर्मचारियों की छंटनी की है। इस बात की जानकारी CNBC ने एक ट्विट के जरिए दी है

30 जून तक माइक्रोसॉफ्ट में करीब 2,21,000 कर्मचारी काम कर रहे थे और इस छंटनी से 1% से कम वर्कर्स प्रभावित हुए।

माइक्रोसॉफ्ट ने बयान में कहा, “सभी कंपनियों की तरह हम भी नियमित अंतराल पर अपनी प्राथमिकताओं की समीक्षा करते हैं।”

आपको बता दें कि इसी साल जुलाई महीने में कंपनी ने 7800 जॉब कट की घोषणा की थी। ये आंकड़ा कंपनी के वर्कफोर्स का 7 प्रतिशत है। नौकरी से निकाले जाने वाले अधिकतर कर्मचारी नोकिया के हैं।