अब हर बेघर को मिलेगा घर

हाल ही में प्रचंड बहुमत से जीतने वाली योगी सरकार अब अपने कार्य को लेकर सक्रिय होती दिखाई पड़ रही है। योगी सरकार की जीत में भारतीय जनता पार्टी के तमाम योजनाओं का अहम भूमिका रहा है। बता दें कि आए दिन बीजेपी अपने अलग – अलग योजनाओं के लिए चर्चाओं में बनी रहती है। अब एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गावों में नागरिक व्यवस्था को और अच्छा बनाने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हर बेघर को घर देने के लिए 13 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत मकान देने के लिए काम शुरु किया जाए।

क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना
यह योजना शहरी तथा ग्रामीण लोगो के लिए है, जिन लोगों के पास कच्चे मकान है जिनके पास छत नही हैं, PM Aawas Yojana घर के लिए कम कीमत पर लोन मुहैय्या कराने वाली आवास योजना है। प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत 25 जून 2015 से हो गयी थी। इसमे ब्याज में सब्सिडी मिलती है तथा लोन चुकाने के लिए 20 साल तक का समय मिलता है। पं Awas Yojana 2022 का लाभ BPL कार्ड धारक वाले ब्यक्ति ही नही बल्कि अन्य ब्यक्ति भी ले सकते हैं।

भ्र्ष्टाचार के शिकायत पर कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी भ्र्ष्टाचार के मुद्दे पर हमेशा से सक्रीय रहें हैं और योगी सरकार के अंदर भ्रष्टाचारियो पर बड़े स्तर पर कार्रवाई भी की गई है। अब एक बार फिर मुख्यमंत्री ने भ्र्ष्टाचार की शिकायतों पर कार्रवाई के लिए विशेष पोर्टल बनाने और हर घर को रोजगार देने के लिए सर्वे करने का निर्देश दिए हैं।

15 हजार खेल मैदान का निर्माण
मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों से कहा कि अगले दो वर्ष में 15 हजार खेल मैदान का निर्माण और 30 हजार खेल तलाबों का पुनरुद्धार का लक्ष्य लेकर कार्य करें।