प्रयागराज में अब कुत्ते पालना आसान नहीं…जानें क्यों?

प्रयागराज में कुत्‍ता पालने के शौकीनों को अब टैक्‍स देना पड़ेगा। नगर निगम की ओर से कुत्ता पालने वालों से डाग टैक्स भी वसूला जाएगा।

प्रयागराज नगर निगम के मुताबिक, शहर में कुत्ता पालने वालों से हर साल 630 रुपये ‘कुत्ता कर’ वसूला जाएगा और टैक्स नहीं देने पर 5,000 रुपये जुर्माना लगेगा।

मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन शुल्क 1,000 रुपये है और पंजीकरण नहीं कराने पर 7 साल की सज़ा का प्रावधान है। ‘कुत्ता कर’ का टोकन कुत्ते के गले में पहनाना अनिवार्य है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक शहर में हजारों की संख्या में लोगों ने अलग-अलग नस्ल का कुत्ता पाला हुआ है। हालांकि इनमें से महज 456 लोगों ने ही अब तक डाग टैक्‍स जमा किया है। अब इस टैक्‍स के प्रति नगर निगम ने सख्‍ती बरतने का निर्णय लिया है।

पिटबुल की घटना के बाद हुए बदलाव

आपको बता दें, यह बदलाव लखनऊ में बीते दिनों हुई पिटबुल वाली घटना को देखते हुए किया जा रहा है। लखनऊ की एक महिला को उसके ही पालतू कुत्ते ने नोंच-नोंच कर मार डाला था।

इस घटना के बाद से कुत्ता पालने वालों के लिए कर वसूली का नियम बनाया जा रहा है। साथ ही इस तरह के खतरनाक कुत्ते को पालने वालों से प्रशासन ने समय-समय पर ट्रेनिंग कराने की बात कही है।