NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बड़ा झटका! अब हर Recharge पर Paytm लेगा Extra Charge

Paytm पर अब आपको Recharge करने पर सरचार्ज देना पड़ सकता है। जो रिचार्ज अमाउंट के हिसाब से 1 रुपये से 6 रुपये के बीच में हो सकता है, मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, यह पेटीएम से किए गए सभी तरह के रिचार्ज पर लागू होगा, भले ही आप पेटीएम वॉलेट से कर रहे हों या क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए। फिलहाल यह अपडेट सभी यूजर्स के लिए लागू नहीं किया गया है।

Twitter पर भी कई यूजर्स ने दावा किया है कि पेटीएम ने सुविधा शुल्क के रूप में सरचार्ज लेना शुरू कर दिया। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फीस 100 रुपये से ऊपर के सभी ट्रांजेक्शन पर लागू होगी।

जानकारी हो कि 2019 में, पेटीएम ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया था कि वह UPI और वॉलेट समेत किसी भी तरह के पेमेंट पर ग्राहकों से कोई सुविधा या लेनदेन शुल्क नहीं लेगा। वहीं पिछले साल पेटीएम के प्रतिद्वंदी Phone Pay ने भी एक टेस्टिंग के दौरान मोबाइल रिचार्ज के लिए सरचार्ज लेना शुरू कर दिया था। दरअसल पेटीएम अपने रेवेन्यू को बढ़ाने के प्रयोग के रूप में कुछ यूजर्स से सरचार्ज ले रहा है।