अब हफ्ते में दो दिन चलेगी देश की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन ‘विवेक एक्सप्रेस’: रेलवे

पूर्वी रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि असम के डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी (तमिलनाडु) के बीच चलने वाली देश की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन ‘विवेक एक्सप्रेस’ 22-नवंबर से हफ्ते में दो दिन चलेगी।

रेलवे के मुताबिक, ट्रेन डिब्रूगढ़ से हर मंगलवार व शनिवार जबकि कन्याकुमारी से गुरुवार और रविवार को चलेगी। पहले यह ट्रेन हफ्ते में एक दिन चलती थी।

देश में सबसे ज्यादा लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन का नाम विवेक एक्सप्रेस है। जो डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक का सफर करती है। यह ट्रेन तकरीबन 82 घंटे में 4150 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करती है।

ट्रेन तिनसुकिया, दीमापुर, गुवाहाटी, बोंगाईगांव, अलीपुरद्वार, सिलीगुड़ी, किशनगंज, मालदा, रामपुरहाट, पाकुड़, दुर्गापुर, आसनसोल, खड़गपुर, बालासोर, कटक, भुवनेश्वर, खोरधा, ब्रह्मपुर सहित उत्तर से दक्षिण तक कई स्टेशनों से होकर जाती है।

श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापट्टनम, सामलकोट, राजमुंदरी, एलुरु, विजयवाड़ा, ओंगोल, नेल्लोर, रेनिगुंटा, वेल्लोर, सेलम, इरोड, कोयंबटूर, पलक्कड़, त्रिशूर, अलुवा, एर्नाकुलम, कोट्टायम, चेंगन्नूर, कोल्लम, नागरकोइलम और तिरुवनंतपुरम से होकर गुजरती है।

ट्रेन अपने 58 स्‍टॉप के साथ कुल 9 राज्यों को पार करती है। ये यात्रा लगभग 80 घंटों में पूरी होती है। यानी कि इस सफर को पूरा करने में 3 दिन से भी ज्यादा का वक्त लगता है।

इसकी रफ्तार सामान्य रेलों के मुकाबले दोगुनी है। विवेक एक्सप्रेस कुल 9 राज्यों से होकर गुजरती है।