अब ये हुआ वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस में, शताब्दी एक्सप्रेस में शिफ्ट किए गए यात्री
दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन उत्तर प्रदेश में दनकौर और वैर स्टेशनों के बीच खराब हो गई। बताया जा रहा है कि वंदे भारत ट्रेन नंबर 22436 के कोच नंबर सी8 के ट्रैक्शन मोटर में बेयरिंग डिफेक्ट के कारण खराबी सामने आई है।
जानकारी मिली है कि 80 मिमी के एक खराब पहिए के कारण, ट्रेन को खुर्जा स्टेशन तक 20 किमी प्रति घंटे की सीमित गति से आगे बढ़ाया गया।
इसके बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 10:45 बजे रवाना हुआ रिप्लेसमेंट रेक खुर्जा पहुंचा। जिसके बाद खुर्जा स्टेशन पर यात्रियों का ट्रांसशिपमेंट किया गया। रेलवे के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों को शताब्दी एक्सप्रेस में शिफ्ट करना पड़ा।
एक बार फिर ऐतिहासिक ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस चर्चा में है। ट्रेन दिल्ली से बनारस के लिए निकली थी कि रास्ते में उसका पहिया जाम हो गया और वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग 6 घंटे बुलंदशहर में खड़ी रही। यात्रियों को दूसरी ट्रेनों से भेजा गया।#VandeBharatExpress pic.twitter.com/dHDh4Qmhj8
— Pooja (@PoojaInitiative) October 8, 2022
बकौल रेलवे, सी8 कोच की ट्रैक्शन मोटर में डिफेक्ट आ गया था जिसे उत्तर मध्य रेलवे की टीम की मदद से ठीक किया गया।
गौरतलब है कि इससे पहले पिछले दो दिनों में गुजरात में वंदे भारत ट्रेन हादसे का शिकार हुई है। गुरुवार को मुंबई से गांधीनगर जा रही ट्रेन भैंसों के एक झुंड से टकरा गई थी। हादसे में ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।
इसके बाद शुक्रवार को भी गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस एक गाय से टकरा गई थी। इस हादसे में ट्रेन के अगले हिस्से को मामूली नुकसान पहुंचा था।