अब व्हाट्सऐप कॉल भी होंगी रिकोर्ड, अपनाएं ये तरीका

व्हाट्सऐप देश दुनिया में मैसेजिंग के मामले में सबसे ज्यादा यूज करने वाला प्लेटफोर्म है। लेकिन इसके अलावा भी इसका इस्तेमाल अब लाइव लोकेशन शेयर करने से लेकर स्टेटस लगाने, तस्वीरें और फाइल्स भेजने में किया जाता है। वहीं ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल वॉइस कॉलिंग लिए भी करते हैं लेकिन व्हाट्सएप पर वॉइस कॉल रिकोर्ड करने का कोई ऑपशन नहीं होता। जोकि कभी-कभी जरूरी बन जाता है। तो आइए आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे ऐप के बारे में जिसके जरिए आप व्हाट्सऐप कॉल को रिकोर्ड कर सकते हैं।

ऐप के बारे में तो हम आपको बता ही देंगे लेकिन उससे पहले ये तो आप जानते ही होंगे कि व्हाट्सएप वॉइस कॉलिंग को रिकोर्ड करने का सबसे पहला और आसान तरीका यही होता है कि कॉल को स्पीकर पर रखें और सेकेंडरी स्मार्टफोन के वॉइस रिकॉर्डर के जरिए कॉल को रिकॉर्ड कर लें। लेकिन अगर आपके पास उस वक्त दूसरा फोन नहीं हो तो मामला गंभीर हो सकती है।

अगर बात करें ऐप की तो दूसरा तरीका थर्ड पार्टी ऐप्स का है। प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर बहुत सारे विकल्प हैं और आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं। वैसे व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड करने के लिए सबसे बेस्ट ऐप Call Recorder Cube ACR app आपके लिए साबित हो सकता है। क्योंकि ये ऐप आपके सभी इनकमिंग और आउटगोइंग व्हाट्सएप कॉल को ऑटोमैटिकली रिकॉर्ड कर सकता है।

और हां बड़ी बात तो ये है कि इस ऐप का इस्तेमाल टेलीग्राम, स्लैक, जूम, फेसबुक, सिग्नल और अन्य जैसे अन्य ऐप की कॉल रिकॉर्ड करने के लिए भी किया जा सकता है।