अब दो फोन में यूज़ कर सकेंगे एक ही WhatsApp, जल्द आ रहा नया फीचर

व्हाट्सएप (WhatsApp) अब एक नए फीचर को जल्द देने जा रहा है जिस फीचर को कम्पैनियन मोड नाम दिया गया है। कुछ हद तक यह मल्टी डिवाइस फीचर जैसा ही है मगर खास बात है कि इसके जरिए आप अपने सेकेंडरी फ़ोन को प्राइमरी फ़ोन से बड़ी आसानी से जोड़ सकते हैं। यानी आसान भाषा में समझें तो आप एक साथ दो स्मार्टफोन पर एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को चला पाएंगे।

मल्टी डिवाइस सपोर्ट से किस तरह अलग?
बता दें कि कुछ वक्त पहले ही व्हाट्सएप ने अपने सभी यूजर्स के लिए मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर को जारी किया था। इस फीचर की मदद से आप चार अन्य डिवाइस पर अपने व्हाट्सएप अकाउंट को इस्तेमाल कर सकते हैं। मगर प्राइमरी डिवाइस के अलावा बाकी डिवाइस पर आपको व्हाट्सएप वेब वर्जन पर इसे इस्तेमाल कर सकते है। यानी दूसरे फोन पर व्हाट्सएप पर ही इससे इस्तेमाल करना अभी तक मुश्किल है।

WABetainfo की रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप कम्पैनियन मोड फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इसके जरिए एक सेकेंडरी डिवाइस को व्हाट्एस अकाउंट के साथ लिंक किया जा सकता है। अप्रैल में इस फीचर को सबसे पहले देखा गया था और अब इसकी ज्यादा डिटेल्स सामने आ गई हैं। WABetainfo ने एक स्क्रीनशॉट भी दिखाया है, जिसमें व्हाट्सअप द्वारा यूजर को कम्पैनियन मोड से जुड़ी एक चेतावनी दी जा रही है।