अब आप टिकट कैंसिल किये बना भी अपनी यात्रा की तारीख बदल पाएंगे, रेलवे का नया नियम जान लें

रेलवे एक सुविधाजनक यातायात परिवहन है। व्यक्ति लंबे से लंबी यात्रा रेलवे के माध्यम से आसानी से कर सकता है। साथ ही रेलवे से यात्रा काफी कम समय में हो जाती है। आपको बता दें रेलवे अपने यात्रियों को उनकी यात्रा की सुविधा के लिए कई तरह के नियमों को और सुविधाओं को निकालते रहता है।

रेलवे में काफी सारी सुविधाएं होती है जैसे महिला कंपार्टमेंट अलग, विकलांगों के लिए अलग और वीआईपी सीटें अलग होती है। इसके साथ ही रेलवे के द्वारा चलाई जा रही वर्तमान के नियम में महिलाओं को यह सुविधा भी दी जा रही है की जब कोई महिला अपने बच्चे के साथ रेल में सफर करती है, तो उसे बेबी सीट दी जाएगी।

लंबे सफर के यात्रियों को मिलेगी अच्छी गुणवत्ता की टिफिन सेवा। अब एक बार फिर रेलवे ने एक नया नियम निकाला है, जिसके अनुसार पहले से ही रिजर्व किए गए टिकट यात्रा में टिकट के डेट को बदला जा सकता है, वह भी बिना टिकट को कैंसिल किए आइए विस्तारपूर्वक जानेंगे कि रेलवे की सुविधा में और कौन-कौन से लाभ शामिल है।

महामारी के बाद से ही रेलवे में बिना रिजर्वेशन के व्यक्ति यात्रा नहीं कर सकता था, इसीलिए उसे अपनी यात्रा के एक दिन पहले ही ऑनलाइन या ऑफलाइन रेल में रिजर्वेशन कराना होता था। कई बार व्यक्तियों के साथ होता है कि यात्रा के कुछ ही समय पहले ही उनके प्लान में बदलाव आ जाता है, जिसके कारण उन्हें अपना रिजर्वेशन रद्द कराना होता है।

कैंसिलिंग के चक्कर में कई बार हमारे पैसे भी कट जाते हैं। परंतु अब रेलवे ने इस परेशानी से निपटने के लिए एक नया नियम बनाया है, जो कि लोगों को काफी लाभ पहुंचाने वाला है। ऐसी परिस्थितियों में आप अपनी यात्रा को पोस्टपोन भी कर सकते है और कैंसल भी इसके साथ ही यदि आप चाहें तो आप अपनी यात्रा का स्टेशन में भी बदलाव कर सकते है।

इस नए नियम को किस तरह से अप्लाई किया जा सकता है। आपके मन में भी ख्याल आया होगा, तो हम आपको बता दें की यात्री द्वारा जो अपने रिजर्वेशन की दिनांक और स्टेशन को बदलना चाहता है, तो उस यात्री को सबसे पहले अपने स्टेशन के स्टेशन मैनेजर को लिखित में एक एप्लीकेशन देना होगा या फिर ट्रेन के समयावधि के 24 घंटे पूर्व किसी भी कंप्यूटराइज रिजर्वेशन सेंटर पर अपनी यात्रा की टिकट में बदलाव करना होगा।

इस नियम से अपनी यात्रा को भी आगे बढ़ाया जा सकता है

यदि आप यात्रा के दौरान अपने यात्रा में बदलाव यानी यात्रा को और आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको जहां तक का आप का रिजर्वेशन है, उस गंतव्य तक पहुंचने से पहले रेलवे के टिकट चेंजिंग स्टाफ से संपर्क कर अपनी यात्रा के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक देनी होगी तभी आपकी यात्रा आगे बढ़ सकेगी।

ध्यान देने योग्य बातें

भारतीय रेलवे की वेबसाइट कि एक जानकारी पर ध्यान देना बेहद जरूरी है, यदि यात्री ऑफलाइन स्टेशन अकाउंट पर यात्रा की टिकट बुक कराता है, तो उस टिकट में डेट को बदलना और टिकट को कैंसिल करना केवल एक ही बार हो सकता है। फिर चाहे सीट की उपलब्धता हो या वेटिंग हो या फिर आर ए सी है।

ऑफलाइन टिकट बूकिंग यात्रियों को अपनी यात्रा को आगे बढ़ाना है या उसकी डेट को आगे बढ़ाना हो उसके लिए यात्री को रिजर्वेशन ऑफिस जाकर रेल के छुटने से 48 घंटे पूर्व टिकट सरेंडर करना पड़ेगा। याद रहे की यह बातें केवल ऑफलाइन बुकिंग कराने वाले यात्रियों पर ही लागू होती है, ऑनलाइन के लिए नहीं। रेलवे की यह सुविधा यात्रियों के लिए सुविधा युक्त साबित होगी।