एनटीपीसी ने मध्य प्रदेश के शाजापुर में 325 मेगावाट की सौर परियोजनाएं हासिल की
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने मंगलवार को कहा कि उसने मध्य प्रदेश के शाजापुर सौर पार्क में 325 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाएं हासिल की है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसकी पूर्ण अनुषंगी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिॅ (एनटीपीसी आरईएल) ने ये परियोजनाएं हासिल की है।
बयान के अनुसार, ‘‘मध्य प्रदेश के शाजापुर सौर पार्क में 450 मेगावाट की सौर परियोजनाओं के लिए रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड नीलामी में एनटीपीसी आरईएल विजेता बनकर उभरी है। एनटीपीसी रिन्यूएबल्स ने 105 मेगावाट क्षमता 2.35 रुपये प्रति यूनिट और 220 मेगावाट क्षमता 2.33 रुपये प्रति यूनिट की न्यूनतम बोली लगायी। निविदा को बोलीदाताओं से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिसमें कुल 15 बोलीदाताओं को छांटा गया था।
बिजली मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एनटीपीसी की स्थापित क्षमता 66,000 मेगावाट से अधिक है।