NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
एनटीपीसी ने लेह में भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूलिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए निविदा आमंत्रित की

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी इकाई एनटीपीसी रिन्यूवेबल एनर्जी लिमिटेड (एनटीपीसी आरईएल) ने लद्दाख के लेह में देश का पहला हरित हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन स्थापित करने के लिये घरेलू बाजार से निविदा आमंत्रित की है।
एनटीपीसी की यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘एनटीपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी एनटीपीसी आरईएल ने लेह, लद्दाख में भारत का पहला हरित हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन स्थापित करने के लिये घरेलू बाजार से निविदा आमंत्रित की है।’’

इसमें कहा गया है कि बोली दस्तावेज की बिक्री 31 जुलाई 2021 से शुरू हो जायेगी।

कंपनी की ओर से हाल ही में एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड (एनवीवीएन) द्वारा लद्दाख के लिये ‘ईंधन सेल बसों’ की खरीद के लिये निविदा जारी करने के बाद अब यह नई निविदा जारी की जा रही है।

एनटीपीसी आरईएल और एनवीवीएन दोनों मिलकर संघ शासित प्रदेश लद्दाख में हरित आवागमन परियोजना पर काम करने जा रही हैं।

एनटीपीसी आरईएल द्वारा लेह में एक 1.25 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र भी स्थापित किया जा रहा है। यह संयंत्र पूरी तरह से हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन को समर्पित होगा ताकि ईंधन स्टेशन को पूरी तरह से हरित रखा जा सके। सौर ऊर्जा संयंत्र के लिये अनुबंध एक माह के भीतर दे दिये जाने की उम्मीद है।

एनटीपीसी आरईएल ने इससे पहले ऊंचे पहाड़ी क्षेत्र स्थित संघ शासित प्रदेश लद्दाख के साथ हरित हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी के विकास के लिये आपसी सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये थे।