NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
निखिल जैन संग विवादित शादी पर Nusrat Jahan ने तोड़ी चुप्पी कह दी ये बड़ी बात

सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां पिछले काफी टाइम से खबरों में बनी हुई हैं. निखिल जैन से पहले शादी और फिर मां बनने के खबरों के बाद निखिल से शादी तोड़ने और फिर अभिनेता यश दासगुप्ता के साथ रिलेशन की खबरों को लेकर नुसरत लंबे वक्त से चर्चा में बनीं हैं. वहीं अगस्त में नुसरत ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसके पापा और कोई नहीं बल्कि यश दासगुप्ता हैं. इस सब के बाद नुसरत जहां की संदूर लगी फोटोज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं, जिसके बाद लोगों ने यश दासगुप्ता के साथ उनकी शादी को लेकर कई तरह की बातें करनी शुरु कर दी. लेकिन अब काफी वक्त बाद नुसरत जहां अपनी शादी के विवादों पर चुप्पी तोड़ी है.

बता दें कि नुसरत जहां ने इसी साल एक बयान देकर लोगों को बता दिया था कि निखिल से उसकी शादी इंडियन कानून के तहत मान्य नहीं है. 2019 में निखिल जैन के साथ शादी के बाद नुसरत जहां यश दासगुप्ता के साथ रोमांस को लेकर खबरों में थी. शादी के विवादों पर चुप्पी तोड़ते हुए नुसरत जहां ने कहा कि उन्होंने मेरी शादी के लिए पैसे नहीं दिए, उन्होंने होटल के बिल भी नहीं भरे. मुझे उनसे कुछ भी बोलने की जरूरत नहीं है, मैंने कोई गलती नहीं की है. अभिनेत्री ने बताया कि मुझे गलत तरीके से दुनिया के सामने पोट्रे किया गया था, लेकिन अब मैंने बता दिया है कि आखिर पूरा सच क्या है. वैसे आपको बता दें कि नुसरत ने किसी के नाम का खुलासा नहीं किया, लेकिन उन्होंने कहा कि दूसरों पर इल्जाम लगाना और दूसरों को गलत तरीके से दिखाना इजी है. वो दावे के साथ कह सकती हैं कि पूरे कंट्रोवर्सी में उन्होंने किसी को नीचा नहीं दिखाया.

वहीं इन सारी बातों के साथ-साथ उन्होंने अपने पॉलिटिकल करियर को लेकर भी बात की. नुसरत ने कहा कि वो नवंबर में संसद के शीतकालीन सत्र में भाग लेंगी. हाल ही में नुसरत जहां की फ्रेंड और अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने बीजेपी का साथ छोड़ था, इस पर नुसरत ने कहा कि वो कभी भी किसी को राजनीति के बारे में कुछ नहीं कहेगीं. खासतौर पर वो श्राबंती को कोई सलाह नहीं देतीं, क्योंकि वो उन्हें राजनीतिक हलचल के बारे में कुछ नहीं बताती हैं.