ओबीसी वोटर को लुभाने के लिए भाजपा ने बनाया मास्टर प्लान,विधायकों और सांसदों को दिया यह बड़ा टारगेट

उत्तर प्रदेश के चुनावों में इन दिनों सभी राजनीतिक दल जातिगत सम्मेलनों में भी जुटे हैं। यही नहीं भाजपा भी ओबीसी, वैश्य, दलित और ब्राह्मणों तक को जोड़ने में जुटी हुई है। भाजपा की ओर से ओबीसी सम्मेलनों का लगातार आयोजन हो रहा है ताकि पिछड़े वर्ग की बिरादरियों को जोड़ा जा सके। इसी कड़ी में पार्टी ने अपने सांसदों और विधायकों को भी इस काम में लगाया है। पिछड़ी जातियों के सभी मंत्रियों, सांसद और विधायक को 10 गांव की जिम्मेदारी दी गई है। इन नेताओं को उन गांवों की जिम्मेदारी सौपी गई है, जिनमें ओबीसी समुदाय के लोगो की आबादी बड़ी संख्या में है।

यही नहीं अगले एक महीने तक सभी नेताओं को गांवों में ‘सामाजिक संपर्क’ के नाम से एक मुहिम चलाने के आदेश दिए दिए गए है। उत्तर प्रदेश में भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रभारी दयाशंकर सिंह ने बताया, ‘सभी नेता इन गांवों का दौरा करेंगे और लोगों से संपर्क कर आग्रह करेंगे कि वे भाजपा को ही वोट करें।’ नेतृत्व की ओर से इन नेताओं से कहा गया है कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को केंद्र और राज्य सरकार के कामों के बारे में जानकारी दें। भाजपा ने हर जिले में ऐसे गांवों की पहचान की है, जहां ओबीसी बिरादरियों की संख्या काफी अधिक है। इन्हें टारगेट करते हुए ‘सामाजिक संपर्क’ अभियान चलाया जाएगा।

जातिगत पैटर्न पर वोटर्स को साधने की कोशिश
दरअसल गांवों में वोटों का पैटर्न आज भी जातिगत आधार पर देखने को मिलता है। ऐसे में भाजपा समेत सभी राजनीतिक दल इसे ध्यान में रखते हुए रणनीति तैयार कर रहे हैं। 2014 के बाद से ही भाजपा यूपी में गैर-यादव ओबीसी और गैर-जाटव दलित वोटों पर फोकस करती रही है। इन समुदायों का बड़ा वोट भाजपा को 2017 में मिला भी था। ऐसे में पार्टी एक बार फिर से इन समुदायों को लुभाने की कोशिश में है ताकि सफलता को दोहराया जा सके। ओबीसी नेताओं को कहा गया है कि वे अपने समुदाय के लोगो को बताएं कि कैसे भाजपा ने उनके समाज के लोगो को प्रतिनिधित्व देने का काम किया है।

पार्टी ने इन नेताओं को दिया है जिम्मा
सभी मंत्रियों, विधायकों और सांसदों को उनके संसदीय क्षेत्र के बाहर के 10 गांवों का जिम्मा दिया गया है। भाजपा ने जिन नेताओं को इस काम में लगाया है, उनमें स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान, धरम सिंह सैनी, अनिल राजभर और धर्मवीर प्रजापति शामिल हैं।