बाप रे! अमेरिकी विज़िटर वीज़ा के लिए करना पड़ेगा इतना लंबा इंतजार
अमेरिका घूमने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर है। लोगों को विजिटर वीजा हासिल करने के लिए 2024 तक का इंतजार करना पड़ेगा।
भारत में अमेरिकी दूतावास की वेबसाइट के मुताबिक, अमेरिका के नॉन-इमिग्रेंट विज़िटर वीज़ा के वास्ते आवेदन करने वालों के लिए अपॉइंटमेंट का टाइम दिल्ली में 833 दिन हो गया है।
वेबसाइट के वीजा पेज के मुताबिक, ‘अमेरिकी एंबेसी या कॉन्सुलेट में इंटरव्यू अपॉइंटमेंट के लिए अनुमानित वेटिंग टाइम हर हफ्ते बदल सकता है और यह स्टाफ पर काम के बोझ पर निर्भर करता है। ये केवल अनुमान हैं और अपॉइंटमेंट की उपलब्धता की गारंटी नहीं देते हैं।
अमेरिकी दूतावास का कहना है कि वह कुछ खास तरह के वीजा को प्राथमिकता देने और कांसुलर स्टाफिंग को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है।
भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने वीज़ा में देरी का मुद्दा अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन के समक्ष उठाया था। ब्लिंकन ने देरी के लिए कोविड-19 महामारी को ज़िम्मेदार ठहराया।