तेल की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड – आज फिर बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत में तेल की कीमत इस बार रिकॉर्ड तोड़ रही है। वही आपको बता दें कि पिछले दो दिनों की शांति के बाद मंगलवार यानी कि आज फिर से तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर दी है।

आज दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर से बढ़कर 90.93 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं डीजल में भी 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है। अगर हम बात करें दूसरे शहरों की तो कई शहरों में पेट्रोल के दाम ₹100 प्रति लीटर के पार जा चुके हैं।

आपको बता दें कि प्रीमियम पेट्रोल तो पहले से ही कई शहरों में ₹100 प्रति लीटर के पार बिक रहा है। मगर अब तो सामान्य पेट्रोल भी मध्य प्रदेश के अनूपपुर और राजस्थान के श्रीगंगानगर जैसे इलाकों में ₹100 प्रति लीटर के पार बेचा जा रहा है।

तेल बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 90.93 रुपए और डीजल 81.32 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। उसी तरह कोलकाता में पेट्रोल 91.12 रुपए और डीजल 84.19 रुपए प्रति लीटर है वही अगर बात की जाए मुंबई जैसे शहर की तो वहां पेट्रोल 97.34 रुपए और डीजल 88.44 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

वहीं चेन्नई में पेट्रोल 92.90 रुपए और डीजल 86.31 रुपए प्रति लीटर तथा भोपाल में पेट्रोल 98.96 रुपए और डीजल 89.60 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

आपको बता दें कि डीजल की कीमतें भी आसमान छू रही है। पेट्रोल तो महंगा हो ही रहा है मगर इसके साथ-साथ डीजल में भी इजाफा तेजी से बढ़ रहा है। आज डीजल ₹35 प्रति लीटर महंगा हुआ है मगर वही आपको बता दें कि इस महीने 13 दिनों में डीजल की कीमतों में 3.84 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है।

इसके साथ नए साल में इन डेढ़ महीने में 24 दिन ही डीजल के दामों में बढ़त हुई, लेकिन इन दिनों में ही डीजल के दामों में 07.45 रुपए प्रति लीटर की बढ़त हो गई है।

डीजल के दाम लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं इस पर 4 राज्यों की सरकार ने वेट और अन्य टैक्स पर छूट दे दी है। लेकिन वही बात करें केंद्र सरकार की तो केंद्र सरकार में इस पर अभी अपना कोई फैसला नहीं सुनाया है। वही आपको बता दें कि लोक डाउन के दौरान पेट्रोल, डीजल की मांग बहुत कम हो गई थी फिर सरकार ने टैक्सेस में बढ़ोतरी कर अपने राजस्व को बढ़ाने का रास्ता निकाल लिया। इसी के साथ कच्चे तेलों में भी ऐतिहासिक गिरावट आ चुकी थी। जिसका फायदा भी तेल कंपनियों को ही मिला। इसी के साथ आपको बता दें कि पेट्रोलियम में टैक्स लगाने के मामले में भारत दुनिया में टॉप 5 देशों में से एक है।

Written By kanchan Goyal


ये भी पढ़े :आयकर विभाग पुणे में तलाशी अभियान चलाया


Subscribe to our channels on- Facebook & TwitterLinkedIn & WhatsApp