पांच मिनट में होगा फुल चार्ज, बिना चार्ज किए भी दौड़ेगा OLA SCOOTER

भारत में हाल के में कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की एंट्री हुई है और इस दिशा में अब कैब एग्रीगेटर सर्विस ओला भी जल्द अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें कि Ola Electric Scooter का मुकाबला भारत में Bajaj Chetak Electric से होने वाला है। भारत में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्स्चर मौजूद ना होने से इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक सीमित दूरी तक चलाया जा सकता है, लेकिन नये ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से इसे बिना चार्ज किए हुए ही लंबी दूरी तक चलाया जा सकता है और इसकी बैटरी को दोबारा फुल करने में महज 5 मिनट का समय लगेगा। आज हम आपको इसी तकनीक कर बारे में बताने जा रहे हैं।

आपको बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की आधिकारिक तस्वीरें अब सबके सामने आ गई हैं और अब कुछ ही महीनों में इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले ओला ने Etergo को टेकओवर किया है जिसके बाद कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आ रही है। जानकारी के अनुसार इस स्कूटर में स्वैपेबल हाई एनर्जी डेंसिटी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

नहीं पड़ेगी बार-बार चार्जिंग की जरूरत

जैसा कि हमने आपको बताया कि इस स्कूटर में स्वैपेबल हाई एनर्जी डेंसिटी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में आपको इसे बार-बार चार्जिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस स्कूटर की रेंज सिंगल चार्ज में तकरीबन 240 किलोमीटर हो सकती है। ऐसे में अगर आपके घर पर एक और चार्ज बैटरी रखी हुई है तो आप इसे डिस्चार्ज बैटरी से की जगह पर लगा देंगे तो इसकी रेंज दोगुनी हो जाएगी। इस प्रक्रिया में महज 5 मिनट का समय लगेगा।

स्वैपेबल बैटरी का सबसे बड़ा फायदा यही होता है कि डिस्चार्ज होने के बाद इसे बाहर निकाला जा सकता है और इसकी जगह पर दूसरी चार्ज बैटरी लगाकर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। भारत सरकार स्वैपेबल बैटरी वाले स्कूटर्स के लिए भी पेट्रोल पम्पों पर स्वैपेबल बैटरी सर्विस आने वाले समय में शुरू कर सकती है जिससे इलेक्ट्रिक स्कूटर राइडर बिना समय गंवाए अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लंबी दूरी तक चला सके। Ola Electric Scooter के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक बड़ा स्टोरेज बूट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है।