तीनों सेना प्रमुख में है ये कनेक्शन, मिलकर करेंगे देश की रक्षा
भारतीय सेनाओं के लिए यह सौभाग्य ही है कि एक बार फिर से तीन दोस्त तीनों सेनाओं की कमान एक साथ संभालने जा रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे 1 अप्रैल से आर्मी चीफ बनने जा रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने एनडीए की ट्रेनिंग लेकर अधिकारी के रूप में सेना में अपना पहला कदम रखा था।
बता दें कि नए आर्मी चीफ के लिए केंद्र सरकार की नियुक्ति समिति ने लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे के नाम पर मोहर लगाई है। वह देश के 29वें आर्मी चीफ के रूप में इस पद को ग्रहण करेंगे।
वर्तमान समय में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी और नेवी चीफ एडमिरल हरि कुमार पहले से कार्यरत हैं। इन तीनों शीर्ष के सैन्य अधिकारियों ने एसएसबी पास करने और एनडीए की परीक्षा के बाद खड़कवासला में ट्रेनिंग ली। हालांकि इन तीनों के स्क्वाड्रन अलग-अलग थे।
पहले भी ऐसा संयोग बन चुका है जब कि एक ही जगह से प्रशिक्षित अधिकारी सेना की कमान संभाल रहे थे। दो साल पहले जनरल एमएम नरवणे, एडमिरल करमवीर सिंह और एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया तीनों सेनाओं के शीर्ष अधिकारी थे और एक ही बैच के प्रशिक्षित अधिकारी थे।