ओलम्पिक: मैरीकॉम ने मैच के जजों के फैसले पर खड़े किए सवाल, मांगा जवाब

भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम की उम्र 38 वर्ष है। वह कोलंबियाई खिलाड़ी इंग्रिट वालेंसिया से प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गई थीं और टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गई। मैरीकॉम ने दो बाउट जीते जबकि इंग्रिट ने तीन बाउट जीते। जजों के रिजल्ट के मुताबिक, मैरीकॉम ने तीसरी और पांचवीं बाउट अपने नाम की थी।

मुकाबला खत्म होने के बाद मैरीकॉम ने मैच के जजों के फैसले पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि ‘मैच खत्म होने के बाद उन्हें लगा की वह जीत गई हैं, लेकिन जब उन्होंने जज के स्कोर देखे तो वह हैरान हो गईं।’

मैच के बाद आज तक से करते हुए मैरीकॉम ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के सामने अपनी बात कहने को कहा।

मैरीकॉम के अनुसार जब कोच, सोशल मीडिया और इंटरव्यू तक बात पहुंची, तब जाकर उन्हें पता लगा कि वह मैच हार चुकी हैं।

मैरीकॉम ने ट्वीट करते हुए कहा, “चौंकाने वाला है, क्या कोई एक्सप्लेन कर सकता है कि रिंग की ड्रेस क्या होगी। मुझे प्री-क्वार्टर की बाउट शुरू होने से एक मिनट पहले ही रिंग ड्रेस बदलने को कहा गया। क्या कोई समझाएगा।”

मैरीकॉम ने कहा कि उम्मीद है कि दुनिया ने सच देखा होगा।