Omicron के खतरे को देखते हुए AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने दिया बड़ा बयान, बोले- “किसी भी हालात…”
दुनियाभर में कोरोना वायरस के नए वरिएंट ओमिक्रोन का खतरा देखने को मिल रहा है। भारत में ओमिक्रोन के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं दिल्ली में बढ़ते कोरोना केसों ने एक बार फिर खतरे की घंटी बजा दी है। इसके बावजूद लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं।
इसी को लेकर अब AIIMS प्रमुख डॉ रणदीप गुलेरिया ने ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच चेतावनी दी है। डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि देश को किसी भी हालात का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
डॉक्टर गुलेरिया ने आगे कहा, ‘हमें तैयारी करनी होगी और उम्मीद करनी चाहिए कि यहां हालात उतने खराब न हों जितने यूके में हुए थे। हमें और डेटा की जरूरत है. जब भी दुनिया में केस बढ़ेंगे तो हमें बहुत निगरानी रखने की जरूरत है और उसके हिसाब से तैयारी करने की भी।
वहीं बात करें दिल्ली की तो कल कोरोना के 107 केस सामने आए है। संक्रमण दर 0.17 पर पहुंच गई। यह बीते छह महीनों में सबसे ज्यादा है। वहीं देशभर में ओमिक्रोन केस बढ़कर 150 के पार पहुंच गए हैं। आंकड़ों के बढ़ने के साथ ही दिल्ली में कोविड बेडों और अलग अस्पतालों की तैयारी शुरू हो गई है।
महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के आज 6 और मामले सामने आए हैं। नए ओमिक्रोन मामलों के बाद देश में कुल मामले बढ़कर रविवार को 157 हो गए। मुंबई में 31 दिसंबर तक धारा 144 लगा दी गई है ताकि भीड़भाड़ न हों और लोग ओमिक्रोन से सुरक्षित रहें।
सर्दियों में रूखी त्वचा ने परेशान कर रखा है तो ट्राई करें ये लेप, खिल उठेगा चेहरा