Omicron new Symptom: ओमिक्रॉन के नए लक्षणों ने बढ़ाई लोगों की चिंता, जानिए नए लक्षण ताकि रहें अलर्ट

कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन पूरे दुनिया में अपना पैर पसार चुका है। इस नए वेरिएंट के तेजी से रफ्तार पकड़ने के बाद दुनिया हाई अलर्ट पर आ गई है। तेजी से फैल रहे इस संक्रमण के कुछ नए लक्षण सामने आए है जिसकी वजह से वैज्ञानिकों की चिंता और बढ़ गई हैं। दरअसल, ये नए लक्षण कोरोना के किसी भी वेरिएंट से नहीं मिलते।

वहीं हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि, अगर किसी इंसान के शरीर पर इन दो लक्षणों को देखा जाता है तो तुरंत अपने आप को आइसोलेट कर कोविड जांज करवाए।

शोधकर्ता और यूके के किंग्स कॉलेज लंदन में जेनेटिक एपिडेमियोलॉजी के प्रोफेसर टिम स्पेक्टर ने कहा है कि भूख खत्म होना और मितली आना ओमिक्रॉन के नए लक्षणों के तौर पर देखा जा रहा है। स्पेक्टर के मुताबिक ये लक्षण उन लोगों में भी देखे गए हैं जिन्हें कोरोना के दोनों टीके लग चुके हैं। हालांकि ये लक्षण कोरोना वायरस के किसी पुराने वेरिएंट से मेल नहीं खाते लेकिन नए मरीजों में ये देखने को मिल रहे हैं।

दूसरी तरफअमेरिका में रोग नियंत्रण केंद्र (CDC)ने खांसी, थकान , कफ और नाक बहना को ओमिक्रॉन के सामान्य लक्षणों को बताया।

हालांकि लंदन के एक शोधकर्ता डॉक्टर डेविड लॉयड के अनुसार शरीर में खुजली के साथ-साथ त्वचा पर रेशेज पड़ने को भी ओमिक्रॉन का एक लक्षण बताया है।