वाराणसी की शिवपुर नहीं, अपनी परंपरागत सीट जहूराबाद से चुनाव लड़ेंगे ओमप्रकाश

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर ने वाराणसी की शिवपुर सीट से चुनाव लड़ने का अपने फैसले को बदल दिया है। अब वह अपनी परंपरागत सीट जहूराबाद से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। पिछले चुनाव में भी ओमप्रकाश इसी सीट से निर्वाचित हुए थे। शिवपुर सीट से अब ओमप्रकाश के बेटे अरविंद राजभर उम्‍मीदवार होंगे।

गौरतलब है कि इस सीट पर राजभर परिवार के मुकाबले सिटिंग एमएलए और कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर भाजपा के उम्‍मीदवार हैं। ओमप्रकाश राजभर के यहां से चुनाव लड़ने के ऐलान की वजह से पिछले कुछ समय से राजनीतिक गलियारों में शिवपुर सीट की लगातार चर्चा हो रही थी। अनिल राजभर ने भी बयान दिया था कि ओमप्रकाश राजभर यहां से चुनाव लड़ते हैं तो उनका हारना तय है।

अपनी प्रेस कांफ्रेंस में ओमप्रकाश राजभर ने पांच अन्‍य टिकटों का भी ऐलान किया। संडीला से प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी, सीतापुर के मिश्रिख से मनोज राजवंशी और बहराइच के बलहा से महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव ललिता पासवान को चुनाव लड़ाने का ऐलान उन्‍होंने किया। ओमप्रकाश राजभर ने आरोप लगाया कि भाजपा में 90 फीसदी प्रत्याशियों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने चुनाव आयोग पर निर्वाचन आयोग के साथ मिलकर काम करने का भी आरोप लगाया।