NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कृषि कानूनों पर पीएम मोदी ने कहा, “अस्थिरता  के लिए हो हो रहे षड्यंत्र”

भारतीय जनता पार्टी के 41वे स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी ने बीते 41 सालों में देश के हर राज्य तक अपनी पहुंच कायम की है और इसके लिए कई पीढ़ियां खप गई हैं।” इस कार्यक्रम में मुरली मनोहर जोशी, लाल कृष्ण आडवाणी ,समेत भाजपा के तमाम बड़े नेताओं का भाजपा के लिए समर्पण को याद किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन्हीं नेताओं के आशीर्वाद से पार्टी चल रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए हमेशा से यह मंत्र रहा है कि व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़ा देश। यह परंपरा श्यामा प्रसाद मुखर्जी से लेकर आज तक चली आ रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा “हमने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार किया। वे चाहते थे कि जम्मू कश्मीर से 370 धारा हटे। हमारी सरकार ने वहीँ काम किया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा “उनकी सरकार 1 वोट से गिर गई थी। उन्होंने पद त्यागना स्वीकार कर लिया, लेकिन कभी भी अपने मूल्यों से समझौता नहीं किया। केंद्र सरकार के 7 सालों की उपलब्धि गिनाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा हमने पीएम किसान सम्मान निधि योजना और नए कृषि कानूनों के जरिए किसानों की स्थिति में सुधार किया है।

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा “आपको समझना होगा कि हमारे खिलाफ गलत नैरेटिव बनाए जा रहे हैं।”कृषि कानून और इसके खिलाफ चल रहे आंदोलन के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग अपनी हार को पचा नहीं पा रहे हैं, इसलिए एक षड्यंत्र के तहत अस्थिरता फैलाने की कोशिश की जा रही है।

लोगों को धमका रही हैं ममता दीदी: पीएम मोदी