20 अगस्त को सोनिया गांधी ने बुलाई विपक्ष की बैठक

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी 20 अगस्त को विपक्षी दलों के साथ एक वर्चुअली बैठक की अध्यक्षता करेंगी। इसमें विपक्षी दलों और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को शामिल होने का आग्रह किया गया है।

ANI समाचार एजेंसी के सूत्रों के अनुसार इस बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे, तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेने शामिल होंगे।

इस बार विपक्षी दल संसद के मॉनसून सत्र के दौरान एक साथ खड़े नजर आए थे। विपक्षी पार्टियां ने पेगासस जासूसी कांड में चर्चा की मांग को लेकर भी एकजुटता दिखाई थी। इसी एकजुटता की वजह से इस बार संसद सत्र की कार्यवाही सही से नहीं चल पाई। इसी एकता को कायम रखने के लिए सोनिया गांधी बैठक करने वाली हैं।

बता दें कि इस बैठक का मकसद विपक्षी एकता को बढ़ाना और बीजेपी को आने वाले चुनाव में कैसे हराया जाए इसके लिए रणनीति बनाना भी हो सकता है।