NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
किसान आंदोलन के एक साल पूरे होने पर उमड़ी भीड़, पुलिस ने उठाया बड़ा कदम

बीते एक साल से केन्द्र सरकार की तरफ से लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन का आज एक साल पूरा हो गया है। इसी सब को लेकर भारी संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर की ओर बढ़ रहे हैं। इसी को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा का घेरा भी बढ़ा दिया है। वहीं बात करें गाजीपुर की तो वहां में भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया है। किसान संगठनों द्वारा एक साल पूरे होने के मौके पर एकजुट होने के ऐलान को देखते हुए अब दिल्ली की सीमा पर एक बार फिर से बड़ी संख्या में बैरिकेड लगा दिए गए हैं साथ ही सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ाई गई है।

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने किसानों से यह अपील की है कि वे कानूनों को अपने हाथ में न लें। दिल्ली पुलिस के पीआरओ चिन्मय बिस्वाल ने कहा- किसानों द्वारा 26 नवंबर को आवाहन दिया गया है उस पर पुलिस की पूरी नजर है। इंतजाम किए गए हैं, जिससे कोई भी कानून को अपने हाथ में ना ले। हम सबसे अपील करते हैं कि कानून व्यवस्था को बनाएं रखें और पुलिस का सहयोग करें।

लोगों की भारी भीड़ देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज सुबह ट्वीट करते हुए कहा- स्थानीय पुलिस की तरफ से गाजीपुर अंडरपास के करीब स्थानीय पुलिस की तरफ से बैरिकेडिंग की वजह से गाजियाबाद से दिल्ली की ओर काफी ज्यादा ट्रैफिक है। इसके साथ ही, ट्रैफिक पुलिस की तरफ से दिल्ली की ओर जाने के लिए वैकल्पिक विकास मार्ग या जीटी रोड की ओर जाने की सलाह दी जा रही है।