ऋषभ पंत के खराब शॉट सिलेक्शन के सवाल पर विराट कोहली को याद आए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, जाने क्या है पूरी बात

केप टाउन टेस्ट के शुरू होने से एक दिन पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में हिस्सा लिया और इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्हें महेंद्र सिंह धोनी द्वारा दी हुई एक सलाह याद आई। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला पिछले वर्ष की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से खामोश ही रहा है। पिछले कुछ वक़्त से पंत अपने खराब शॉट सिलेक्शन को लेकर आलोचकों के निशाने पर रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी जोहानिसबर्ग में उनके खराब शॉट की जमकर आलोचना की थी। जोहानिसबर्ग टेस्ट चोट की वजह से नहीं खेल पाए विराट से भी पंत के शॉट सिलेक्शन को लेकर प्रेस कांफ्रेंस में सवाल किया गया, जिसका विराट ने शानदार तरीके से जवाब दिया।

विराट ने कहा, ‘प्रैक्टिस सेशन के दौरान हेड कोच राहुल द्रविड़ और मैंने पंत से इसको लेकर बात की है। मैदान पर कभी ना कभी हम सभी गलती करते हैं। मुझे महेंद्र सिंह धोनी ने एक सलाह दी थी उन्हीने कहा था कि आपकी एक जैसी गलती के बीच में छह-सात महीने का अंतराल होना चाहिए, इसी तरह से आप अपने करियर में आगे बढ़ते हैं। आजतक यह सलाह मेरे साथ है। हर कोई गलती करता है, मगर जरूरी बात यह है कि आप उन गलतियों से कितना सीखते है।’

पंत जोहानिसबर्ग टेस्ट में पहली पारी में 17 रन बनाकर और दूसरी पारी में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। दूसरी पारी में वह गोल्डन डक का शिकार हुए थे। उन्होंने भारत की ओर से अभी तक कुल 27 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान पंत ने 37.39 की औसत से कुल 1608 रन बनाए हैं। उन्होंने खुद को मैच विजेता खिलाड़ी के रूप साबित भी किया है, मगर आक्रामक शॉट की वजह से विकेट गंवाने को लेकर उन्हें आलोचना का भी सामना करना पड़ा है।