शादी के स्टेज पर साली ने जीजा के साथ की ऐसी हरकत, देखते रह गए लोग, वायरल वीडियो
जीजा और साली का रिश्ता मस्ती भरा होता है,जिसमें खूब शरारत होती हैं। शादियों में जीजा-साली के बीच मस्ती-मजाक होना बेहद आम हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें साली अपने नए जीजा के साथ ऐसा मजाक करती हुई नजर आ रही है। जिसे देख वहां के लोग दंग रह गए। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर official_niranjanm87 नामक ने शेयर किया है।
दरअसल, शादी की एक रस्म निभाते हुए साली अपने जीजा को छेड़ती है। इस रस्म में साली को अपने जीजा का मुंह मीठा कराने के लिए मिठाई खिलानी होती है।
रस्म में जैसे ही जीजा मिठाई खाने के लिए मुंह आगे करता है, साली खुद मिठाई खा लेती है और वहां से निकल जाती है। जिसे देख जीजा मुस्कुराता है और वहां खड़े लोग हैरान हो जाते है।
https://www.instagram.com/reel/CQEbAieFKsN/?utm_source=ig_web_copy_link
अब तक इस वीडियो को 12,000 से अधिक ज्यादा लाइक्स मिल चुके है। कई सैकड़ों लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया है और कहा है कि ये साली जरा हटके है। लोग इस पर इमोजी से भी रियेक्ट कर रहे है।