NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
एक बार फिर सोनू सूद बने मसीहा, एक्सीडेंट में घायल हुए शख्स की बचाई जान

गरीबों का मसीहा कहे जाने एक्टर सोनू सूद का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। इस वीडियो के बाद सोनू सूद खबरों में छा गए हैं। दरअसल, वायरल वीडियो में अभिनेता सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक युवक की मदद करने खुद आगे आए और इतना ही नहीं वो उसे गोद में उठाकर हॉस्पिटल पहुंचाते हुए दिख रहे हैं। इस नेक काम को कर एक्टर ने एक बार फिर से इंसानियत की एक और मिसाल कायम की, जिसके लिए देशभर से लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।

वायरल वीडियो को सोनू के चैरिटी फाउंडेशन पेज द्वारा शेयर किया गया। साथ ही कैप्शन में लिखा हुआ है कि, ‘हर जिंदगी मायने रखती है।’ रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना पंजाब के मोगा के फ्लाईओवर पर हुआ, जहां से सोनू गुजर रहे थे। उन्होंने किनारे पर खड़ी जब एक्सीडेंट हुई कार की हालत देखी तो वह युवक की मदद करने से खुद को रोक नहीं पाए और अपने आदमियों के संग खुद भी उस युवक को बचाने की कोशिश में जुट गए।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोगों के साथ मिलकर सोनू बेहोश पड़े युवक को कार से बाहर निकाल रहे हैं और उसे अपनी गोद में लेकर दूसरी गाड़ी में शिफ्ट कर रहे हैं। इस दौरान सोनू ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम में दिख रहे हैं। एक्टर के इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू सूद जल्दी से घायल व्यक्ति को अस्पताल ले गए। लड़के को हॉस्पिटल में समय पर इलाज दिया गया और अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

आपको बता दें कि सोनू सूद बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं। वह गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं। पिछले दो सालों में चल रहे कोरोना महामारी के दौरान सैकड़ों लोगों की मदद करने के लिए उनकी काफी तारीफें मिली हैं। एक्टर के चाहने वाले लोग उन्हें ‘असली हीरो’ कह कर बुलाते हैं।