NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
तमिलनाडु में एक घंटे बढ़ाया गया मतदान का समय, जाने कब और कहाँ होगा तारीखों का ऐलान

देश में इस साल पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर इलेक्शन कमीशन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। नई दिल्ली, एजेंसियां। तमिलनाडु विधानसभा का कार्यकाल 24 मई 2021 को समाप्त हो रहा है। 234 विधानसभा सीटों के लिए यहां चुनाव होने हैं। तमिलनाडु में सामान्य की 188, एससी की 44 और एसटी की 02 सीटें आरक्षित हैं। चुनाव आयोग ने गुरुवार को बताया कि तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के समय को एक घंटे का बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

दक्षिण के दौरे पर गए भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि कोरोना के चलते लिए गए इस निर्णय की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि जब चुनाव की तारीखों का एलान किया जाएगा तो और अन्य विवरणों को शामिल किया जाएगा। वहीं, चुनाव आयोग ने इस बार कोरोना के चलते नए मतदाताओं और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया है।