मध्य प्रदेश के अनुपपुर में बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत; 20 घायल हुए

मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के अनुपपुर जिले में शनिवार को एक निजी बस के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गये। यात्रियों ने बताया कि बस का संचालक तेज़ गती से बस चला रहा था, जिसकी वजह से बस पलट गई।

दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 लोगों को छोटी-मोटी चोटे आई हैं। पास के जेठारी थाने के अधिकारी केके त्रिपाठी ने बताया कि दुर्घटना करीब सुबह 9 बजे हुई।

यह बस 25 लोगों को लेकर अमर कंटक से शहडोल जा रही थी। केके त्रिपाठी ने बताया कि “जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसकी उम्र लगभग 27 वर्ष थी। जो यात्री घायल हुए हैं उन्हें अनुपपूर जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

दुर्घटना के बाद बस संचालक और अन्य बस कर्मचारी मौके से फरार हो गए। केके त्रिपाठी ने कहा कि “मामला दर्ज़ कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।”