इजराइल में मास्क पहनने पर छूट देना पड़ा महंगा, कोरोना के मामलों में एक बार फिर वहां हो रही बढ़ोतरी
पूरा विश्व कोरोना के कहर से अब भी जूझ रहा है। कई देशों ने कोरोना में आई कमी के बाद लोगों को मास्क पहनने की अनिवार्यता खत्म कर दिया था। उन्हीं देशों में शुमार है इजराइल। यह पहला देश था जिसने मास्क पहनने में छूट देने का दावा किया था।
लेकिन अब एक बार फिर वहां हालात बिगड़ने लगे हैं। उसमें से स्थिति पहले की तरह हो गई थी। कई देशों में कोरोना वायरस की तीसरी लहर शुरू हो गई है। कोरोना का डेल्टा वैरिएंट वैक्सीन ले चुके लोगों को भी सक्रमित कर रहा है। इजरायल में अब तक 8 लाख 40 हजार 225 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 6,428 लोगों की वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं।
बता दें कि इजराइल में आधी से ज्यादा आबादी कोरोना वैक्सीन ले चुकी है। ऐसे में कोरोना संक्रमितो का बढना चिंता का सबब बना हुआ है। वहां डेल्टा वैरिएंट लोगों को तेजी से संक्रमित कर रहा है।
गौरतलब है कि इजराइल ने पहले कोरोना को लेकर लगाई गई पाबंदियां हटा दी। बाद में भीड़भाड़ की जगहों पर भी मास्क पहनने की अनिवार्यता भी खत्म कर दिया था। वहीं, अब कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोग जल्द से जल्द 18 से कम उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने की मांग कर रहे हैं।
इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्टाली बेनेट ने भी कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफे को देखते हुए आगाह किया है। उन्होंने कहा कि ‘देश को एक बार फिर अपनी चपेट में लेना वाला डेल्टा वैरिएंट विदेश से लौट रहे यात्रियों की वजह से आया है। इसलिए अब अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सख्ती से कोविड टेस्ट किया जाएगा। इसके बाद ही देश में प्रवेश दिया जाएगा।’