OnePlus ने दी बड़ी खुशखबरी, 1 जुुलाई को तहलका मचाने आ रहा OnePlus Nord 2T

OnePlus अपने चाहने वालों को एक शानदार तोहफा देने जा रहा है। OnePlus Nord 2T का इंतजार कर रहे यूजर्स को बड़ी खुशखबरी देते हुए कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन भारत में 1 जुलाई को लॉन्च होगा। जिसकी जानकारी कंपनी ने एक ट्वीट जरिए दी।

OnePlus India की वेबसाइट पर फोन का लैंडिंग पेज लाइव हो गया है। जिसमें फोन के खास फीचर और स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी गई है…

Features And Specification
OnePlus Nord 2 फोन 80W की SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट पर काम करेगा। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Oxygen OS 12.1 पर काम करेगा। फोन में आपको 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी इस फोन को LPDDR4x रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ लॉन्च करने वाली है।

फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन यानी OIS सपोर्ट के साथ आएगा। फोन को कंपनी शैडो ग्रे और जेड फॉग कलर ऑप्शन में लॉन्च करने वाली है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।

यह फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 28,999 रुपये के आसपास हो सकती है। लीक रिपोर्ट के अनुसार इसकी सेल 5 जुलाई से शुरू हो सकती है। बता दें कि यह फोन यूरोप में लॉन्च हो चुका है।