NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आईपीएल की नीलामी में इन खिलाड़ियों की खुली किस्मत, जाने अब तक कौन कितने में बिका

IPL Auction 2022 Marquee Players List: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन के लिए सभी टीम खिलाड़ियों की बोली लगा रही है। आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले दिन मार्की खिलाड़ियों की बोली लगी, इसमें श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, आर अश्विन, पैट कमिंस जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे। कुछ खिलाड़ियों को बंपर मुनाफा हुआ, तो कुछ के लिए यह घाटे का सौदा रहा।

अब तक 12 खिलाड़ियों की बोली लग चुकी है, जिसमें श्रेयस अय्यर अब तक सबसे महंगे बिके हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी कर चुके श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा लिया है।

एक नजर इन 12 खिलाड़ियों के नाम और उनके दाम पर-

श्रेयस अय्यर (बैटर), कोलकाता नाइट राइडर्स, 12.25 करोड़ रुपये

हर्षल पटेल (बॉलर), आरसीबी, 10.75 करोड़

कगीसो रबाडा (बॉलर), पंजाब किंग्स, 9.25 करोड़ रुपये

शिखर धवन (बैटर), पंजाब किंग्स, 8.25 करोड़ रुपये

ट्रेंट बोल्ट (बॉलर), राजस्थान रॉयल्स, 8 करोड़ रुपये

नीतीश राणा (बैटर), कोलकाता नाइट राइडर्स, 8 करोड़ रुपये

पैट कमिंस (फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर), कोलकाता नाइट राइडर्स, 7.25 करोड़ रुपये

फाफ डु प्लेस (बैटर), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 7 करोड़ रुपये

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर बैटर), लखनऊ सुपर जायंट्स, 6.75 करोड़ रुपये

मोहम्मद शमी (बॉलर), गुजरात टाइटन्स, 6.25 करोड़ रुपये

डेविड वॉर्नर (बैटर), दिल्ली कैपिटल्स, 6.25 करोड़ रुपये

आर अश्विन (स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर), राजस्थान रॉयल्स, 5 करोड़ रुपये