तत्काल खुलवा दें अपनी पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट, हर महीने 45 हजार रुपए तक मिलेंगे
महिला सशक्ति करण के तहत चल रही नेशनल पेंशन योजना महिलाओं के हित में सरकार का उठाया नेक कदम है। यह उन महिलाओं के लिए आदर्श साबित होगा जो कम पढ़ी लिखी है और उनके पास कोई रोजगार नहीं है। यदि आप भी अपनी पत्नी को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं।
जिससे आपके ना रहते में भी आपकी पत्नी का गुजर बसर अच्छे से चल सके और एक रेगुलर इनकम आती रहे और भविष्य में आपकी पत्नी को किसी भी चीज़ के लिए किसी से मांगना न पड़े, वह भी आत्मनिर्भर बन सके। इसके लिये आप एक इंतजाम कर सकते हैं, नेशनल पेंशन योजना में निवेश करके। तो आइए जानते है, क्या है यह योजना क्या है।
आप (NPS) अकाउंट में अपनी सुविधा के अनुसार प्रतिमाह या फिर साल में पैसा जमा कर सकते हैं। मात्र 1,000 रुपये से भी यह खाता खोला जा सकता है। 60 साल की ऐज में NPS अकाउंट मैच्योर होगी। कुछ नियमों के बदलाव से आप अगर चाहे, तो पत्नी के 65 साल के होने तक NPS खाता रख सकते हैं।
यदि आपकी वाइफ 30 साल की है और आप उनके NPS अकाउंट में प्रतिमाह 5000 रुपये जमा करते हैं। यदि उन्हें जमा की हुई धन राशि में साल में 10 प्रतिशत वापस मिलता है, तो 60 साल के होते तक आपकी पत्नी के अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपये होंगे और प्रतिमाह पेंशन के तौर पर 1.12 करोड़ में से लगभग 45 लाख रुपये मिल जाएंगे। यह पैंशन आखरी साँस तक मिलेगी यह इसकी खासियत है।
अच्छी रकम और पेंशन मिलेगी
यदि कोई महिला उम्र 30 साल की उम्र में खाता खुलवाती है, तो निवेश की कुल अवधि 30 साल होगी और प्रत्येक माह 5,000 रुपये पैंशन के रूप में जमा करना होगा। निवेश पर अनुमानित रिटर्न 10 प्रतिशत होगा, जिससे कुल पेंशन फंड 1,11,98,471 रुपये होगा जो मैच्योरिटी पर निकाल सकते हैं।
एन्युटी प्लान खरीदने के लिए रकम 44,79,388 रुपये है और इसका अनुमानित एन्युटी रेट 8 प्रतिशत होगा जो रूपए में 67,19,083 रुपये होगा। सरकार की इस योजना का लाभ उठाएं।