OPPO ने लॉन्च किया OPPO A57, कम कीमत का धांसू Smartphone

OPPO के फोन कम कीमत और धांसू परफोर्मेंस के लिए जाने जाते हैं, और हां कैमरा कैसे भूल सकते हैं। एक बार फिर से OPPO ने अपने चाहने वालों को एक बहतरीन फोन का तौहफा दिया है।

थाईलैंड में OPPO ने अपना नया स्मार्टफोन OPPO A57 लॉन्च कर दिया है, यह फोन OPPO A57 5G से अलग है। हालांकि ये एक 4G LTE डिवाइस है। और कम बजट का समार्टफोन है, जिसमें HD+ डिस्प्ले, 13MP Dual Camera और 5,000mAh की बैटरी है।


ये भी पढ़े- चैंपियन बनने की चाबी होने के बावजूद आखिर क्यों हार गई RCB


OPPO A57 Price

OPPO A57 अभी फिलहाल थाईलैंड में लॉन्च हुआ है, जिसकी कीमत 161 डॉलर (12,496 रुपये) है। कंपनी ने फोन को दो रंगो ग्लोइंग ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक में मार्केट में उतारा है। हालांकि फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि अन्य कौन से बाजार OPPO A57 प्राप्त करेंगे।

OPPO A57 Specifications

वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले को सपोर्ट करने वाले OPPO A57 का स्क्रीन साइज 6.56 इंच है। LCD पैनल 720 x 1612 पिक्सल का फुल HD+ रिजॉल्यूशन देता है। Face Unlock और Side Fingerprint के साथ आने वाले इस फोन में MediaTek Helio G35 चिपसेट मौजूद है। डिवाइस में 3GB Ram और 64G इनबिल्ट स्टोरेज है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के साथ बढ़ाया जा सकता है। यह Android 12 OS और ColorOS 12.1 के साथ प्रीलोडेड आता है।

OPPO A57 Battery

5,000mAh की बैटरी के साथ OPPO A57 में 33W फास्ट चार्जर दिया गया है। साथ ही रियर में 13MP Camera, 2MP डेप्थ सेंसर और एक एलईडी फ्लैश है, तो वहीं फ्रंट में 8MP Selfie Camera दिया गया है।

Other Features

Dual 4G Volte,
Wi-Fi,
Bluetooth 5.0,
GPS,
एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक 3.5 एमएम हेडफोन स्लॉट जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। वैसे फोन का वजन बड़ी बैटरी होने के बाद भी सिर्फ 187 ग्राम का ही है।