NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Oppo Reno 8 सीरिज के इस फोन ने उड़ाए सबके होश, जल्द होगा लॉन्च

OPPO ने अपने चाहने वालों को बड़ा तौहफा देने जा रहा है। कंपनी का आने वाला समार्टफोन Oppo Reno 8 Pro आजकल काफी चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यह Oppo Reno 8 Pro 5G का ग्लोबल वेरिएंट है। गीकबेंच लिस्टिंग में नजर आने के बाद माना जा रहा है कि यह फोन जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। यह हैंडसेट 12जीबी रैम 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। जिसे सिंगल कोर परफॉर्मेंस में 898 और मल्टी-कोर परफॉर्मेंस में 3,555 का स्कोर मिला है।

OPPO Reno 8 series
OPPO Reno 8 series

एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 या डाइमेंसिटी 8100 मैक्स चिपसेट दे सकती है, जो Mali-G610 MC6 GPU के साथ आएगा। गीकबेंच लिस्टिंग में यह फोन ऐंड्रॉयड 12 ओएस पर काम करते दिखा था। इसी साल चीन में लॉन्च हुई रेनो 8 सीरीज के तहत रेनो 8, रेनो 8 प्रो+ और रेनो 8 प्रो हैंडसेट आते हैं। वहीं जानकारी के मुताबिक भारत में कंपनी रेनो 8 प्रो को रेनो 8 प्रो+ स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च करेगी।


ये भी पढ़े- रोजाना सुबह ओट्स खाने से वजन कम होने के साथ होते हैं शरीर में यह बदलाव


OPPO Reno 8 series
OPPO Reno 8 series

Oppo Reno 8 Pro में मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 8 Pro में कंपनी 1080×2412 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दे सकती है। फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा। Oppo Reno 8 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। वहीं अगर बैटरी की बात करें तो फोन में 4500mAh की बैटरी और 80 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद है।