इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने का मौका,ऐसे करे अप्लाई

अगर आपने भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन किया है, तो आपके पास देश के इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) में नौकरी पाने का मौका है। गृह मंत्रालय, भारत सरकार (Home Ministry, MHA) ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

पद का नाम – असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ग्रेड-2)
पदों की संख्या – 2000
किस श्रेणी के लिए कितने पद-
जेनरल – 989
आर्थिक कमजोर वर्ग – 113
ओबीसी – 417
एससी – 360
एसटी – 121

इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार लिखित परीक्षा परीक्षा में 1-1 घंटे दो हिस्से होंगे – टियर 1 और टियर 2। टियर 1 में 5 विभिन्न विषयों से बहुविकल्पीय प्रकृति के कुल 100 प्रश्न होंगे। इन विषयों में जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, न्यूमेरिकल / एनालिटिकल / लॉजिकल एबिलिटी एवं रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा एवं जनरल स्टडीज। लिखित परीक्षा के टियर 1 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंकों की निगेटिव मार्किंग होगी। टियर 1 में सफल होने के लिए न्यूनतम निर्धारित कट-ऑफ 35 अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए है। हालांकि, ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 34 और एससी/एसटी और एक्ससर्विसमेन के लिए 33 अंक कट-ऑफ है। रिक्तियों की संख्या के 10 गुना (20 हजार) उम्मीदवारों को मेरिट के अनुसार टियर 2 के लिए सफल घोषित किया जाएगा।

कैसे करें अप्लाई

इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार केंद्रीय गृह मंत्रालय की वेबसाइट mha.gov.in या ncs.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 जनवरी 2021 (रात 11.59 बजे तक) है। आगे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की पक्रिया 19 दिसंबर 2020 से जारी है।


ये भी पढ़े : FasTag : किन – किन वाहनों के लिए अनिवार्य, जाने नियम और बनवाने का तरीका


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn & WhatsApp