NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Oscars 2022: ‘ऑस्कर’ से बस एक कदम दूर भारत की ये फिल्म, मगर टूट गया करोड़ों भारतीयों का यह सपना

तमिल फिल्म ‘कूझंगल’ साल 2022 के ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत की ऑफिशियल एंट्री थी। इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में भारत की ओर से गई ये फिल्म ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने मंगलवार को शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों की घोषणा की। हालांकि भारत की तरफ से बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी के लिए गई फिल्म ‘Writing With Fire’ शॉर्टलिस्ट में अपनी जगह बना ली है।

क्या है ‘कूजकल’ की कहानी?

विनोदराज पीएस द्वारा निर्देशित ये फिल्म एक शराबी पति की कहानी है जिसके बहुत ज्यादा टॉर्चर करने के बाद उसकी पत्नी भाग जाती है। इसके बाद ये शराबी पति अपने छोटे बेटे के साथ अपनी पत्नी को ढूंढने निकलता है और आखिरकार उसे वापस घर ले आता है। विनोदराज ने पहली बार किसी फिल्म का निर्देशन किया था और इसे ऑस्कर में भेजा गया।

क्या है ‘राइटिंग विद फायर’ की कहानी?

जहां तक फिल्म के प्रोडक्शन की बात है तो इसका प्रोडक्शन विग्नेश शिवान और नयनतारा ने किया है। जहां तक फिल्म ‘राइटिंग विद फायर’ की कहानी का सवाल है तो ये फिल्म दलित महिलाओं द्वारा चलाए गए अखबार ‘खबर लहरिया’ के उदय के बारे में बताती है। इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्देशन रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष ने किया है।

टूट गया विनोद का सपना!

अक्टूबर में भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में कूझंगल को चुने जाने के बाद, विग्नेश ने ट्वीट कर लिखा था कि, ‘आखिरकार ये सुनने का मौका आ ही गया। मगर And the Oscars goes to… सुनने का सफर और सपना अभी भी दो कदम दूर है।’ विनोद अपनी फिल्म के ऑस्कर में जाने को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड थे मगर अब शायद उनका और करोड़ों भारतीयों का यह सपना टूट गया है।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


कश्मीर में हिंदू-सिखों पर हमला करने वाले 4 आतंकियों को सेना ने मार गिराया , संसद में सरकार ने बताया क्या हैं हालात