आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली को मिला बाबर आजम का साथ, पोस्ट कर बढ़ाया मनोबल

क्रिकेट जगत के दो धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली और बाबर आजम की चर्चाएं होती रहती हैं। कभी बाबर विराट के रिकॉर्ड तोड़ते हैं तो कभी विराट और बाबर के आंकड़ों को लेकर तुलना होती है। ऐसे में एक बार और ये दोनो खिलाड़ी सुर्खियों में बने हुए हैं लेकिन इस बार वजह कुछ और है। दरअसल विराट कोहली कुछ समय से फार्म में नहीं हैं जिस वजह से विराट कोहली के फैंस , इंडियन टीम और खूद विराट परेशान हैं । ऐसे में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली का मनोबल बढ़ाया है। उन्होंने शुक्रवार रात एक सोशल पोस्ट में रात 12:29 बजे एक पोस्ट में लिखा- ‘ये समय भी गुजर जाएगा, हौसला रखें।’

https://www.instagram.com/p/CgAO6VYq4uV/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें बाबर का यह पोस्ट खूब पसंद किया जा रहा है। इस पर सोशल मीडिया फैंस पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की तारीफ भी कर रहे हैं। गौरतलब है रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली कुछ समय से रनों के लिए जूझ रहे हैं। 2019 के बाद से उनके बल्ले से शतक नहीं आया है। ऐसे में क्रिकेट पंडित उनकी आलोचना भी कर रहे हैं। उनकी आलोचना करने वालों में कपिल देव, वेंकटेश प्रसाद शामिल हैं।

टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। इस दौरान कोहली टी20 सीरीज में तो फेल हुए ही, मगर जब ग्रोइन इंजरी के बाद उन्होंने अपने पसंदीदा फॉर्मेट वनडे क्रिकेट में वापसी की, तो उन्हें ODI में भी निराशा हाथ लगी। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में कोहली महज 16 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 25 गेंदों का सामना किया और 39 मिनट क्रीज पर बिताए।

बता दें कि हमेशा से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से होती रही है। बाबर इस समय गजब के फॉर्म में हैं। वे टी-20 और वनडे रैंकिंग के टॉप पर हैं और टेस्ट में नंबर-4 पर हैं।

मेजबानों ने टीम इंडिया को दूसरे वनडे में 100 रनों के बड़े अंतर से मात देते हुए तीन मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया था। दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले तो 246 रन का स्कोर खड़ा किया। उसके बाद भारतीय बल्लेबाजों को 146 रन पर चलता कर दिया। इंग्लैंड के लिए टॉप्ली ने सबसे अधिक 6 विकेट लिए।