दिल्ली की मोटर पार्किंग में आग लगने से 100 से अधिक वाहन जलकर हुए खाक

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जामिया नगर में स्थित एक इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में बुधवार सुबह करीब 5 बजे अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में करीब 10 कारें, 1 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी, 30 से अधिक नए ई-रिक्शा और 50 से ज्यादा पुराने ई-रिक्शा जलकर खाक हो गए, लेकिन ग़नीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को भी जान का नुक्सान नहीं हुआ है और न ही किसी के घायल होने की खबर सामने आई है।

आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग को काबू किया। आग को काबू करने के लिए दमकल विभाग के कर्मियों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। दिल्ली अग्निशमन सेवा से मिली जानकारी के मुताबिक आग के कारण करीब सौ से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।

आपको बता दें की जामिया नगर मेट्रो स्टेशन के बराबर में ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन बना हुआ है। यहां पर ई-रिक्शा चार्ज होने किए जाते हैं। चश्मदीदों के मुताबिक आज सुबह 5 बजे के करीब इस इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में खड़े ई-रिक्शा में अचानक आग लग गई और ई-रिक्शा के आग लगने से कई अन्य ई-रिक्शा भी इसकी चपेट में आ गए। इसके बाद आग बढ़ती हुई चली गई। मेट्रो पार्किंग में खड़ी करीब 10 गाडियों, 50 ई-रिक्शा और आसपास खड़े कई वाहनों को भी आग की लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया।

जारी हुई तस्वीरों को देखकर कर आग के कारण हुई बर्बादी का अंदाजा लगाया जा सकता है। तस्वीर में सिर्फ आग की लपटें दिखाई दे रही हैं, धुएं का गुबार है और पार्किंग किसी कबाड़खाना में तब्दील हो गई है।

बता दें कि मंगलवार देर रात दिल्ली में गृह मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक में भी आग लग गई थी, आग पर दमकल की गाड़ियों की मदद से तुरंत ही काबू पा लिया गया। इससे एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट परिसर में बने हुए एक बैंक में भी आग लगी थी।