ओवैसी ने अपने आवास पर हुए तोड़-फोड़ मामले में लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र, कहा- सुरक्षा सुनिश्चित की जाए

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली में अपने आधिकारिक आवास पर हुए तोड़-फोड़ मामले को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है। ओवैसी ने गुरुवार को लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने उनकी “बेहतर सुरक्षा” सुनिश्चित किये जाने की मांग की है।

असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा अध्यक्ष से गुजारिश की है कि इस मामले की विस्तृत जांच के लिए इसे विशेषाधिकार समिति के पास भेजा जाए।

लोकसभा अध्यक्ष को भेजे पत्र में असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा कि उनके आवास पर हुआ तोड़-फोड़ सदन की अवमानना है। यह संसद की स्वतंत्रता और गरिमा पर हमला है। सदन के संरक्षक के रूप में सदन, उसके सदस्यों और अधिकारियों की रक्षा करना आपके कार्यालय का कर्तव्य है।

बता दें कि 21 सितंबर को ओवैसी के दिल्ली में अशोक रोड स्थित आवास में कथित तौर पर तोड़फोड़ की गई थी। कुछ लोग दिल्ली चुनाव आयोग मुख्यालय के पास असदुद्दीन ओवैसी के घर के बाहर धरना दे रहे थे। कथित तौर पर इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और बंगले के बाहर लगी नेम प्लेट, लैंप और खिड़की का शीशा तोड़ दिया।

ओवैसी ने ये भी आरोप लगाया था कि उनके घर के केयरटेकर के साथ मारपीट की गई है। इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया था।