जनसंख्या वृद्धि पर मुख्यमंत्री योगी के बयान पर ओवैसी का जवाब, कहा- संघी फेक न्यूज़ फैलाएगा
विश्व जनसंख्या दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने संघ पर हमला बोला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करके प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया है कि युवा का भविष्य अंधकार में हैं।
On #WorldPopulationDay, Sanghis will spend time spreading fake news. The truth is India’s youth & kids face a bleak future under Modi’s rule. At least half of India’s youth are unemployed. India is home to the largest number of malnourished children in the world 1/2
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 11, 2022
ओवैसी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से लिखा कि “विश्व जनसंख्या दिवस पर संघी फेक न्यूज फैलाने में समय बिताएंगे। सच्चाई यह है कि मोदी के शासन में भारत के युवा और बच्चों का भविष्य अंधकारमय है। भारत के कम से कम आधे युवा बेरोजगार हैं। भारत दुनिया में सबसे अधिक कुपोषित बच्चों का घर है।
भारत की प्रजनन दर प्रतिस्थापन स्तर से नीचे है। कोई जनसंख्या विस्फोट नहीं है। चिंता एक स्वस्थ और उत्पादक युवा आबादी सुनिश्चित करने की है, जिस पर मोदी सरकार बुरी तरह विफल रही है।”
India’s fertility rate is below replacement level. There’s no population explosion. The worry is to ensure a healthier & productive young population, on which Modi govt has failed miserably 2/2
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 11, 2022
एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बढ़ते जनसंख्या को समाज और देश के विकास में सबसे बड़ा बाधा बताया है। उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार के असंतुलनों का कारक बनता है। उन्होंने जनसंख्या वृद्धि के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने की भी बात कही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक वर्ग के जनसंख्या में वृद्धि के कारण समाज मे अराजकता बढ़ेगी।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने देश की आबादी के ‘सुरसा’ के मुंह की तरह बढ़ने की बात कहते हुए इसे नियंत्रित करने के लिए कड़े कानून की फिर से वकालत की है। गिरिराज सिंह ने कहा कि पिछले तीन दशकों में भारत आर्थिक प्रगति की रफ्तार में चीन से पिछड़ गया, लेकिन जनसंख्या वृद्धि में अपने पड़ोसी देश से आगे निकल गया। सिंह ने कहा, ‘हमारे पास सीमित संसाधन हैं. हमारी आबादी सुरसा के मुंह की तरह बढ़ रही है. दस-दस बच्चे पैदा करने वाली विकृत मानसिकता पर भी अंकुश लगाने की जरूरत है।’