ऑक्सीजन सप्लायर्स बोले- किसानों ने रोका रास्ता, तो ट्रैंकर के ड्राइवर ने कहा किसानों ने की मदद
कोरोना की दूसरी लहर ने देश की कमर तोड़ दी है, कई राज्यों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की खबरें आ रही है। बीतें रात दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सरकार से ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के लिए गुहार लगाईं थी। मीडिया सूत्रों के मुताबिक दक्षिणी दिल्ली स्थित बालाजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी हो गई थी, आनन-फानन में उत्तर प्रदेश के प्लांट से ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई। हालांकि गैस सप्लायर्स किसान आंदोलन के चलते दो से तीन घंटे का समय बर्बाद होने का दावा कर रहे हैं। दिल्ली बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन की ओर से ऑक्सीजन टैंकरों को रास्ता नहीं मिलता। जिससे यहां तक पहुंचने में ज्यादा समय लगता है। ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनियों ने इस बारे में केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। पत्र में कंपनियों ने कहा कि अगर रास्ता खुला मिले तो कम समय में दिल्ली में ऑक्सीजन से भरे टैंकर पहुंच जाएंगे।
वहीँ ऑक्सीजन टैंकर के ड्राइवर ने सामने आकर कहा कि, किसानों ने टैंकर देख हमारी मदद की। उन्होंने हमारे लिए रास्ते खोल दिया। इसलिए हमने तय समय में अपने कार्य को अंजाम दे दिया। ड्राइवर ने यह भी कहा कि अगर गाजीपुर बॉर्डर खुला नहीं होता तो हमें यह दूरी तय करने में 5 घंटे का मुश्किल समय लगता, लेकिन हमने इस दुरी को महज 2 घंटे में तय कर लिया।
Farmers at Gazipur border were not a hurdle in supplying oxygen tanker being taken to GTB hospital last night,
The driver of the tanker told this to @PunYaab when he was asked about it. #COVIDー19 pic.twitter.com/kr81XxHvca
— Hemant Rajaura (@hemantrajora_) April 21, 2021
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो गई है, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर केंद्र सरकार से मदद की मांग की थी। लेकिन दिल्ली और आसपास में चल रहे किसान आंदोलनों की वजह से गैस ऑपूर्ति करने में परेशानी हो रही है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर किसान आंदोलन को समर्थन करने का आरोप लग रहा है।