ओयो हो गया दिवालिया? रितेश अग्रवाल ने ट्वीट कर किया खुलासा

हॉस्पैटिलीटी के क्षेत्र युवा उद्दमी रितेश अग्रवाल की मशहूर कंपनी ओयो को लेकर दिवालिया होने की अफवाहें सोशल मीडिया पर तेजी से फ़ैल रही है। अब इस तरह के दावे को लेकर ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल सामने आकर जवाब दिया हैं। रितेश ने कहा है कि उनकी कंपनी दिवालिया नहीं हुई है। इसको लेकर जो दावे कई मैसेज में किए जा रहे है, उनमें सच्चाई नहीं है।

रितेश अग्रवाल ने बुधवार को किए ट्वीट में लिखा है- सोशल मीडिया पर एक पीडीएफ और मैसेज लगातार वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि ओयो ने दिवालिया प्रक्रिया के लिए अर्जी दी है। इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। ये दावा बेबुनियाद है। एक दावेदार ने ओयो की सहायक कंपनी से एनसीएलटी में याचिका के जरिए 16 लाख रुपए की मांग की है। इस रकम को कंपनी ने दावेदर के पास जमा भी कर दिया है। अब इस पूरे मामले को कंपनी के दिवालिया हो जाने की बात कहकर पेश किया जा रहा है जो कि ठीक नहीं है।

गौरतलब है कि हाल ही में ओयो सिंगापुर यूनिट ने सॉफ्ट बैंक से 200 मिलियन डॉलर का टर्म लोन जुटाया है।