NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पी चिदंबरम ने बिहार की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को ट्वीटर पर किया उजागर, मंत्री संजय ने किया पलटवार

कोरोना संकट के बीच बिहार में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने ट्वीटर के माध्यम से नीतीश सरकार पर तंज कसा है। जिसके बाद नीतीश कुमार के एक करीबी नेता पी चिदंबरम से ट्विटर पर भिड़ गए। मालूम हो कि, पी चिदंबरम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट पोस्ट की थी जिसमें बिहार के एक सरकारी अस्पताल की बदहाल स्थिति को दिखाया गया था।

यह रिपोर्ट दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की थी, जिसमें अस्पताल की जर्जर हालत को उजागर किया गया था। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने इस रिपोर्ट को पोस्ट करते हुए कहा, यह रिपोर्ट चौंकाने वाली और निंदनीय है। उन्होंने आगे कहा कि क्या सीएम ने बीते 15 सालों में दरभंगा का दौरा किया, जहां के एक अस्पताल कि स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठ रहे हैं। वह पिछले 15 सालों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं।

पी. चिदंबरम द्वारा इस रिपोर्ट को अपने ट्विटर पर पोस्ट करने के बाद बिहार सरकार में मंत्री संजय कुमार झा भड़क गए और उन्होंने पी. चिंदमबरम पर अपना गुस्सा निकलाते हुए एक के बाद एक ट्वीट किए।उन्होंने ट्वीट लिखा कि, ‘लोगों को जो थोड़ी बहुत आशंका चिदंबरम के जमीन से कटे होने को लेकर थी वह भी इस बयान से दूर हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं जन नेता बने हैं आपके नेता की तरह नहीं है जिन्हें विरासत में कुर्सी मिली है जिसे आप पूजते हैं।’